Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशश्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, छह लोगों की...

श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, छह लोगों की मौत

accident

श्रावस्तीः जिले के सोनरई गांव के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों की शिनाख्त कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पुलिस अधीक्षक प्रार्ची सिंह ने बताया कि यह हादसा शनिवार की भोर में इकौना थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सोनरई गांव के पास हुआ। शुक्रवार को थाना इकौना इलाके के कर्मोहना दकाही गांव में भगौती प्रसाद (70) की मौत की हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर पंजाब के लुधियान में रहने वाले परिवार के 14 सदस्य इनोवा कार (पीबी 29 एच 4067) से अपने गांव कर्मोहना दकाही आ रहे थे।

ये भी पढ़ें..यूनेस्को, पर्यटन मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से अब…

इसी दौरान चालक को झपकी आने पर कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। कार में चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे। इस हादसे में शैलेंद्र गुप्ता उर्फ हीरा (30), मुकेश कुमार (28), अमित गुप्ता उर्फ वीरू (08), पुत्ती लाल उर्फ अर्जुन (28), रामादेवी (42) और हरीश कुमार (42) की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार को देते हुए सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना में सुरेश कुमार, ननके, नीतू, बबलू, सुंदरा, रोहित, लाडो, नीलम और सुशील गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें