केन्या में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू लॉरी ने कई वाहनों का मारी टक्कर, 51 लोगों की मौत

30

kenya-road-accident

Kenya Road Accident: नैरोबीः केन्या में एक भीषण सड़क हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई है। इस भीषण दुर्घटना में 36 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी केन्या के लोदियानी में शिपिंग कंटेनर ले जा रही एक लॉरी सड़क से उतर गई और कई वाहनों से टकरा गई। तेज रफ्तार लॉरी ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें हादसे की चपेट में क्षतिग्रस्त मिनी बसों और ट्रकों के साथ-साथ कारों और मोटरसाइकिलों के टुकड़े भी दिख रहे हैं।

क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने पहले मरने वालों की संख्या 48 बताई थी। बाद में वाहनों के नीचे तीन और शव मिलने के बाद दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 51 तक पहुंच गई। इनके अलावा कम से कम 36 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के समय वहां मौजूद ड्राइवर पीटर ओटीनो ने कहा कि उसने एक ट्रेलर को तेज गति से आते देखा। पीटर के मुताबिक, मैंने गाड़ी घुमाई और उसकी चपेट में आने से बच गया।

ये भी पढ़ें..महंगाई की मार से जनता बेहाल, सब्जियों के साथ दालों के…

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने खुद बीस शव देखे हैं और कई शव वाहनों के नीचे दबे हुए मिले हैं। केन्या रेड क्रॉस ने बताया कि लॉरी ने छह से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। साथ ही कई राहगीर भी कुचले गये। भीषण सड़क हादसे में मरने वालों में कई युवा और कारोबारी भी शामिल हैं। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि देश उन परिवारों के लिए शोक मनाता है जिन्होंने लोंडियानी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)