लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास ट्रक की टक्कर कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर जांच में जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना के बंकुल गांव निवासी सोनू शाह परिवार के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से उत्तराखंड से वापस देवरिया लौट रहे थे। बलरामपुर से उतरौला मार्ग पर शुक्रवार रात जब वह श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बजाज चीनी मिल गेट के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
ये भी पढ़ें..Apple पुराने सॉफ़्टवेयर चलाने वाले उपकरणों पर सेवाएँ करेगा समाप्त
इस भीषण हादसे में कार में सवार दंपति व चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। शवों की शिनाख्त सोनू शाह (28), सुजावती (25), रवि शाह (18), खुशी (13), रुचिका (06) और दिव्यांशु (04) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम कार में फंसे सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की सांसे रूक चुकी थीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष विपुल पाण्डेय ने बताया कि एक मृतक की पहचान हो गई है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में सभी परिवार के ही सदस्य हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)