Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डइंदौर में भीषण हादसा, ट्रक से टकराया केमिकल से भरा टैंकर, आग...

इंदौर में भीषण हादसा, ट्रक से टकराया केमिकल से भरा टैंकर, आग लगने से जिंदा जला चालक

 

इंदौर : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के केमिकल से भरे टैंकर के सामने जा रहे ट्रक से टकराने के बाद आग लग गयी। देखते ही देखते पूरा टैंकर जल कर राख हो गया। बता दें कि हादसे के दौरान टैंकर चालक केबिन में फंस गया था, जिससे उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मानपुर थाना पुलिस के अनुसार हादसा मानपुर थाने से करीब दो किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग तीन पर वैष्णो धाम ढाबा के सामने पुलिया के नीचे मंगलवार तड़के चार से साढ़े चार बजे के बीच हुआ।  टैंकर में एथिडियम केमिकल ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि टैंकर क्रमांक एमएच 20 जीसी 2181 इंदौर की ओर आ रहा था। इसमें एथेनॉल केमिकल भरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि टैंकर की रफ्तार तेज थी। टैंकर अचानक पीछे से  ट्रक में जा घुसा। टक्कर लगते ही उसमें आग लग गई।

यह भी पढ़ें-शिवराज के आरोपों पर कमलनाथ का पलटवार, बोले- सवालों से भागकर आप भगोड़े CM…

हादसा इतनी तेजी से हुआ कि टैंकर के केबिन में सवार चालक को जान बचाने का मौका नहीं मिला और वह आग में जिंदा जल गया। राहगीरों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। महू छावनी बोर्ड की दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दो-तीन कोशिशों के बाद आग बुझ गई, लेकिन चालक की जान नहीं बचाई जा सकी।

आग से टैंकर का आगे का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया, जबकि पिछला हिस्सा बच गया। थाना प्रभारी के मुताबिक टैंकर में एक ही व्यक्ति के होने की सूचना मिली है। मृतक चालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें