MP में बढ़ेगा कोटवारों का मानदेय, जानें स्वास्थ्य बीमा को लेकर CM शिवराज ने क्या कहा?

0
20

shivraj singh

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कोटवारों के महासम्मेलन में कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कोटवारों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि कोटवारों के वेतन में हर साल न्यूनतम 500 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी।

आगे कहा कि जिन कोटवारों के पास सेवा भूमि नहीं है उन्हें 4000 रुपये प्रति माह मिलते हैं। अब उन्हें 8000 रुपये मासिक मिलेंगे। 1000 रुपए पाने वाले कोटवारों को बढ़ाकर 2000 रुपए और 600 रुपए पाने वालों को 1200 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को भी न्यूनतम 1000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा।

चलते-फिरते गूगल है कोटवार-शिवराज

इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने कोटवार महासम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंच से नीचे उतरे और कोटवारों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने मंच से कोटवारों को बधाई देते हुए कहा कि गांव भगवान के समान होते हैं। जिस तरह ग्राम देवता की पूजा के बिना कोई काम शुरू नहीं होता, उसी तरह कोटवारों की जानकारी के बिना गांवों में कोई काम आगे नहीं बढ़ता। उन्होंने कहा कि आप प्रशासन के नेता हैं। आपके पास गांव के बारे में सारी जानकारी होती है, जिसके आधार पर कई काम आसानी से पूरे हो जाते हैं। कोटवार गांव का चलता-फिरता गूगल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोटवारों पर उपहारों की वर्षा करते हुए कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं और इस परिवार का मुखिया होने के नाते हर वर्ग के सुख-दुख का ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा। कोटवारों की वर्दी का रंग भी अब खाकी होगा। कोटवारों को अब सेवानिवृत्ति पर एक लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। प्रत्येक कोटवार को एक सीयूजी मोबाइल सिम दी जाएगी और रिचार्ज की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)