spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमHonour Killing: बेटी के प्रेमी को मिलने बुलाया, किडनैप कर उतारा मौत...

Honour Killing: बेटी के प्रेमी को मिलने बुलाया, किडनैप कर उतारा मौत के घाट

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चिल्हाटी गांव में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से मिलने गए युवक की लड़की के परिजनों ने पिटाई की और फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आज छह आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मस्तूरी विकासखंड के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में बीते रविवार को एक युवक का शव मिला था।

Honor killing: दो साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और शव से कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कसडोल थाना निवासी टीकाराम केवट के रूप में की। मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक टीकाराम केवट का गांव की ही गीता यादव नाम की लड़की से पिछले दो साल से प्रेम संबंध था। मृतक दोपहर 12 बजे अपने दोस्त दीपक के साथ बाइक से घर से निकला था।

हाथ-पैर बांधकर की पिटाई, फिर घोंटा गला

पुलिस ने जब दीपक से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि लड़की के परिजनों ने लड़की को मृतका से दूर रखने के लिए अपने रिश्तेदार भागवत यादव निवासी डिगोरा, थाना मुलमूला के घर भेज दिया था। 2 नवंबर को मृतका अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ ग्राम डिघोरा गई थी, जहां मृतक टीकाराम केवट और उसका दोस्त दीपक लड़की को लेकर उससे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान लड़की के रिश्तेदार भागवत यादव ने उन्हें बात करते देख लिया और अपने घर बुलाया। जहां उसने लड़की के पिता सुखी राम यादव को बुलाया।

फिर सुखी राम यादव अपने बेटे भोजराम यादव, गौरीशंकर यादव और अपने रिश्तेदार ललित यादव, राहुल यादव के साथ ललित की कार में डिघोरा गए। डिघोरा में भागवत के घर पहुंचकर उन्होंने दीपक और टीकाराम के हाथ बांध दिए और चार पहिया वाहन में बैठाकर चिल्हाटी के जंगल में ले गए और दोनों को हाथ, मुक्का और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मौका पाकर दीपक वर्मा वहां से भाग निकला।

यह भी पढ़ेंः-Kolkata: पटाखों के शोर का विरोध करने पर युवक का ईंट से कूचा सिर, दो गिरफ्तार

मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने मृतक टीकाराम का अपहरण कर हाथ-मुक्का व डंडे से मारपीट कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें