Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमखुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, ऐंठे 90...

खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, ऐंठे 90 लाख के जेवर और रुपए

जोधपुरः शहर के जसवंत सराय के पास रहने वाले एक युवक को एक महिला ने हनी ट्रैप में फंसाकर उसके लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए। पीड़ित युवक ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए महिला व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उदयमंदिर पुलिस जांच कर रही है। महिला ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे ब्लैकमेल किया और कहा कि वह जजों के यहां काम करती है।

जबरन बनाए शारीरिक संबंध

पुलिस ने अब नामजद महिला व उसके साथी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि जसवंत सराय के पास रहने वाले एक शादीशुदा युवक ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि करीब चार-पांच महीने पहले वह अपने दोस्त की ट्रैवल एजेंसी पर बैठा था। उस समय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21 की एक महिला व उसका साथी शिवप्रकाश वहां आए थे। इन लोगों ने उसके दोस्त की दुकान से एक एक्टिवा किराए पर ली थी।

लेकिन कई दिनों तक गाड़ी नहीं लौटाई तो महिला को फोन किया तो वह टालमटोल जवाब देती रही। इसके बाद 24 फरवरी से वह फोन पर बात करने लगी और फिर धमकी देने लगी। रोजाना फोन पर बात करने के साथ ही महिला उसे मार्च में कुड़ी भगतसुनी में अपनी सहेली के घर ले गई जहां उसने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह आभूषणों की मांग करने लगी।

यह भी पढ़ेंः-NIA का बड़ा खुलासा, ISIS के संपर्क में महाराष्ट्र के 50 युवक

90 लाख के जेवर लूटे

फिर 15 मार्च 2024 के बाद उसे 90 लाख से अधिक के आभूषण दिए और 1.10 लाख रुपए उसके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 70 हजार रुपए नकद दिए। बाद में उसने बताया कि वह पुलिस वाली है और फिर उसे जबरन जिले के कई मंदिरों में ले गई और महंगे होटलों में रुकवाया और खूब पैसे खर्च करवाए। बेटी की पढ़ाई के लिए बैंक से पांच लाख का लोन भी दिलवाया। कभी वह राजपूती सूट तो कभी पुलिस की वर्दी पहनकर आती थी। इसमें उसका साथी शिवप्रकाश भी शामिल था। उदयमंदिर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें