Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

गर्मियों के मौसम में त्वचा पर प्राकृतिक निखार बनाये रखने को आजमायें ये 5 टिप्स

नई दिल्लीः गर्मियों के मौसम शुरू हो चुके हैं और इस मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। गर्मियों के मौसम में यदि आप घर से बाहर निकलती हैं तो आपको कई तरह की स्किन संबंधी समस्याएं हो जाती है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन उपयोग से कुछ देर के लिए भले ही स्किन ग्लो करने लगे। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के उपयोग से कई तरह के नुकसान हो सकते है। इसलिए हमेशा त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू चीजों का उपयोग करें। गर्मी से स्किन को बचाने के लिए इन 5 घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को प्राकृतिक निखार पायें।

नींबू का रस
नींबू का रस चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है। नींबू के रस को त्वचा पर सीधे पर न लगायें बल्कि इसके बेसन या फिर एलोवेरा में मिक्स कर स्किन पर अप्लाई करें। इससे त्वचा पर चमक बनी रहेगी।

एलोवेरा जेल
गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण स्किन पर दाने, जलन, टैनिंग समेत कई तरह की समस्याएं होने लगती है। ऐसे में इन सभी समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा जेल बेहद मददगार है। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है लेकिन यदि आप रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल को फेस पर लगाती हैं तो त्वचा चमकदार और मुलायम बनी रहेगी।

नारियल तेल
गर्मियों के मौसम में त्वचा पर ड्राइनेस की समस्या भी बेहद आम हो जाती है। ऐसे में त्वचा अपनी प्राकृतिक सौंदर्य को खोने लगती है। ऐसे में नारियल तेल आपकी खूबसूरती बनाये रखने में मदद करता है। इसके लिए रात में काॅटन पर नारियल तेल डालकर फेस से लगायें और थोड़ी देर तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इससे आपका चेहरा मुलायम और खूबसूरत नजर आएगा।

दही
दही स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। यह स्किन टोन सही करने में मदद करता है। साथ ही दही स्किन को नमी देने के लिए साथ गंदगी को भी दूर करता है। इसके लिए दही में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगा लें। जब पेस्ट सूख जाए तो फिर ठंडे पानी से फेस को अच्छी तरह से धो लें। इससे धूप की वजह से होने वाली टैनिंग भी दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें..एमपी सरकार शुरू करेगी गोबर-धन प्रोजेक्ट, गौ-संवर्धन और गौ-संरक्षण को मिलेगा...

कच्चा दूध
धूप की वजह से स्किन पर कभी-कभी जलन होने लगती है। इस समस्या से निजात पाने में कच्चा दूध बेहद मददगार है। कच्चे दूध को फेस पर लगाने से जलन में राहत मिलती है साथ ही यह त्वचा पर ग्लो भी लाता है। इसके साथ ही कच्चे दूध को त्वचा पर लगाने से सन टैनिंग की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)