हिजाब मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

6193
हिजाब

भोपालः हिजाब को लेकर मध्य प्रदेश में मतभेद दिखाई दे रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में हिजाब प्रतिबंधित किए जाने के बयान के बाद अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने हिजाब पर बैन लगाने पर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के पास अभी ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

गृहमंत्री मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं है। हिजाब को लेकर कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है, इसलिए कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहे। जब प्रस्ताव ही नहीं है तो हिज़ाब पर प्रतिबंध की बात ही बेमानी हो जाती है। गृह मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि हिज़ाब का मामला कर्नाटक का है वहां भी यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। कोर्ट के फैसले से पहले ही कांग्रेस इस मामले को तूल देकर फिर एक बार साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास कर रही है। गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज है और यहां की शांति भंग करने की किसी को इजाजत नहीं है जो भी यह प्रयास करेगा उसे उसकी सजा भुगतनी होगी।

यह भी पढ़ेंः-पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल को मिलेगा विवेकानन्द सेवा सम्मान

बता दें कि मंगलवार को स्कूल राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रदेश के स्कूलों में हिजाब को बैन करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हिजाब ड्रेस का हिस्सा नहीं है, इसलिए इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में ‘ड्रेस कोड’ लागू किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)