भोपालः मध्य प्रदेश में पदोन्नति पर आरक्षण को लेकर चल रहे घमासान के बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर देने हेतु गठित मंत्री समूह की बैठक में कर्मचारी संगठनों के साथ 90 प्रतिशत सहमति हो चुकी है। सरकार सर्वसम्मति से इस मामले का हल निकालना चाहती है।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सम्मानित कर्मचारी संगठनों को हमने पहले ही कह दिया था कि कर्मचारी संगठन जिस बात पर सहमत होंगे वह बात सरकार मानने को तैयार है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में 90 प्रतिशत तक सहमति बन गई है और चूंकि संगठनों की ओर से यह प्रस्ताव आया था कि 24 तारीख को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला देने वाली है तो 24 तारीख तक इंतजार कर लिया जाए। हमने ऐसी उसको बोल दिया है कि जब अधिकतर मामलों में सहमति बन गई है तो कर्मचारी संगठनों के साथ बैठकर अन्य मामलों में भी सहमति बनाई जाए। बैठक में अधिकतर मंत्री भी इस बात के लिए सहमत हो गए हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों द्वारा 5 दिन वर्किंग को लेकर मध्य प्रदेश में भी इसकी मांग की जा रही है। 5 दिन वर्किंग को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले से ही 5-डे वर्किंग है। 10वीं मध्य प्रदेश में द्वितीय और तृतीय शनिवार को अवकाश रहता था और अभी मध्य प्रदेश में 5 डे वर्किंग ही है। 11 तारीख को भाजपा समर्पण दिवस मना रही है इस पर गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और एकमात्र दल है जो कार्यकर्ताओं के समर्पण पर चलता है।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया तीसरा घोषणा पत्र, जानें इसके प्रमुख बिंदु
श्रधेय कुशाभाऊ ठाकरे कि याद में समर्पण दिवस मनाया जा रहा है और 1 दिन के इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। महानगर में 10 करोड़ का टारगेट है और ग्रामीण में 5 करोड़ का। संत रविदास जयंती को सरकार बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश में मना रही है और इसके लिए सरकार ने भी कार्यक्रम जारी किया है और पार्टी ने भी क्योंकि रविदास जी बड़े संत थे, इसलिए उनकी जयंती बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी और अपने यहां कहावत भी है मां, महात्मा और परमात्मा। सचिन के 2008 के 12000 रन की उपलब्धि को कांग्रेस अपना बता रही है इसका गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी खुद की भी कोई उपलब्धि बता दें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)