गृह मंत्री बोले- किसानों का धरना कोई जनांदोलन नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रयोग

63

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आंदोलन के पीछे टुकड़े गैंग का हाथ होने की बात कही है। साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी बातचीत में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों का धरना कोई जनांदोलन नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक ऐसा प्रयोग है जो सफल हो जाए तो इसके बाद गैंग सीएए, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर के मुद्दे पर भी दबाव बनाने का रास्ता खोल सके। इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आंदोलनकारी किसानों से चर्चा के सभी विकल्प खुले रखे हैं। लेकिन राहुल गांधी पर्दे के पीछे से बातचीत में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। असल में अपना वजूद बचाने के लिए संघर्षरत कांग्रेस की किसान आंदोलन के नाम पर घड़ियाली आंसू दिखाना मजबूरी बन गई है।

यह भी पढ़ेंः-कभी ड्रग्स तो कभी ड्रेसिंग सेंस को लेकर विवादों में घिरी थी रिहाना

नकली दवा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी सरकार

इस दौरान नकली दवा को लेकर सख्त रवैया दिखाते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश के सभी नागरिकों से विनम्र आग्रह है कि वे अमानक या नकली दवाओं की जानकारी सामने आने पर थाने में शिकायत जरूर कराएं। हम किसी भी सूरत में लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यह प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार का संकल्प है।