Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकांग्रेस के बयान पर गृहमंत्री का पलटवार, बोले- हम विकास के लिए...

कांग्रेस के बयान पर गृहमंत्री का पलटवार, बोले- हम विकास के लिए ऋण लेते हैं आईफा के लिए नहीं

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे कर्ज को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई और खूब बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस के आरोपों पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार विकास कार्यों के लिए ऋण लेती है। कांग्रेस की तरह आईफा का आयोजन कराने के लिए नहीं?

गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय स्थिति और कोरोना संक्रमण काल में भी विकास प्रभावित ना हो इसलिए हम कर्ज ले रहे हैं ना कि आईफा अवार्ड जैसी गतिविधियां करने के लिए।

उमंग सिंगार पर कसा तंज

आदिवासियों को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता उमंग सिंगार के बयान पर मंत्री मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता उमंग सिंघार जी को समझना चाहिए कि सभी आदिवासी भाई हिंदू समाज का अभिन्न अंग हैं और रहेंगे। दरअसल सत्ता के लिए समाज को बांटना कांग्रेस की नीति रही है, जिसे देश की समझदार जनता नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि हिंदू एक व्यापक शब्द है इसमें सब समाहित हो जाते हैं। जैसे ही हिंदू की बात आती है तो कांग्रेस के लिए तुष्टीकरण करना मुश्किल हो जाता है इसीलिए वह जातियों में बांटने की बात करती है।

देश को पीएम मोदी पर भरोसा

इसके अलावा मंत्री मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार के हर अच्छे काम का विरोध करना कांग्रेस ही नहीं संपूर्ण विपक्ष का शगल बन गया है। लेकिन देश की जनता ने दिखा दिया कि उसे कोरोना की वैक्सीन से ज्यादा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबल और सक्षम नेतृत्व पर भरोसा है।

यह भी पढ़ेंः-नाइट कर्फ्यू: किसी ने किया प्रेमिका के पेट में दर्द का बहाना, कोई लाखों की बाइक छोड़ भागा

ममता बेनर्जी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर ममता बेनर्जी पर निशाना साधते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि बंगाल में टीएमसी के घोषणा पत्र से साफ हो गया कि वहां 10 साल तक शासन करने के बाद भी ममता बेनर्जी सरकार ने कुछ नहीं किया। अब चुनाव में उन्हें गरीब, किसान और बेरोजगारों की याद आ रही है। ममता दीदी आप तो यह बताओ कि लॉकडाउन में केंद्र से गरीबों के लिए भेजा गया राशन कौन खा गया? आपने किसानों को सम्मान निधि का पैसा क्यों नहीं मिलने दिया?

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें