Home प्रदेश गृहमंत्री ने शाहबाद थाने में मारा छापा, एसएचओ सहित तीन निलंबित

गृहमंत्री ने शाहबाद थाने में मारा छापा, एसएचओ सहित तीन निलंबित

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘इंसाफ के लिए मैं हरियाणा के लोगों को सड़कों पर धक्के नहीं खाने दूंगा और पुलिस को जनता की शिकायत पर कार्रवाई करनी पड़ेगी।’ उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के साथ-साथ पारदर्शिता लानी होगी और सभी अधिकारी थानों और चौंकियों में लोगों की शिकायतों का तुरंत निवारण करने के साथ-साथ इंसाफ देना सुनिश्चित करेंगे।

कडक़ड़ाती ठंड और बारिश के बीच गृहमंत्री अनिल विज ने बुधवार को कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद थाने में छापा मारा। थाने में दस्तावेजों की जांच के दौरान गृह मंत्री विज को लोगों की कई लंबित शिकायतें मिलीं तो कई केसों की जांच भी पूरी नहीं मिली। थाना स्टाफ की कार्रवाई से खफा हुए गृहमंत्री विज ने मौके पर ही शाहबाद थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रेम सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, लगभग छह से ज्यादा केसों में इंक्वायरी लंबित होने पर उन्होंने एसआई रमेश कुमार को सस्पेंड किया जबकि एक वर्ष से पुराने दर्ज मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने एएसआई सुदेश कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः-ICC Test Rankings: बुमराह की दोबारा टॉप-10 में वापसी, शमी ने भी लगाई छलांग

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि लंबे समय से शाहबाद थाने में केस लंबित पड़े हैं। कई केस ऐसे हैं जोकि दर्ज भी नहीं किए गए और जो दर्ज हैं उनमें कार्रवाई लंबित है। यह पिछले छह माह से ज्यादा पुराने केस हैं और करीब 33 केस में कार्रवाई लंबित है। उन्होंने बताया कि थाना स्टाफ की इस लापरवाही के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है और इसलिए थाने के एसएचओ, सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘आगे भी छापेमारी जारी रहेगी और हरियाणा के लोगों को इंसाफ के लिए वह धक्के नहीं खाने देंगे, पुलिस को काम करना पड़ेगा।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version