Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीगृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा हालात पर...

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा हालात पर की उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के विकास पर गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं और सुरक्षा हालात पर चर्चा की गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय में शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्रालय के आला अधिकारियों, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्य सचिव, थल सेना प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें..पूर्व मुख्यमंत्री बोले- बलात्कार के मामलों में हो केवल मृत्यु दण्ड का प्रावधान

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने बैठक में राज्य में हाल में हुई आतंकी मुठभेड़ों का ब्यौरा गृह मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। थल सेना अध्यक्ष ने भी सेना की ओर से किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों से शाह को अवगत कराया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने और आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाए गए जरुरी कदमों पर चर्चा की।
वहीं, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों और परियोजनाओं की स्थिति से भी गृह मंत्री को अवगत कराया।

आतंकियो ने किया ग्रेनेड से हमला

बता दें कि श्रीनगर के नौहाट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में शुक्रवार अमित शाह के दौरे से पहले आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए दोपहर को ग्रेनेड हमला किया। हमला करके आतंकी मौके से फरार हो गए। हालांकि इस ग्रेनेड हमले में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ख्वाजा बाजार में आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सुरक्षाबलों की टीम से थोड़ी दूर जाकर गिरा और फट गया।

इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भाग निकले। इस हमले में सुरक्षाबल बाल-बाल बच गए हालांकि ग्रेनेड फटने से कुछ दुकानों को क्षति पहुंची है। सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले आतंकियों की पहचान की जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें