Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशगृहमंत्री का ऐलान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को पुलिस में मिलेगी...

गृहमंत्री का ऐलान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को पुलिस में मिलेगी सीधी भर्ती

भोपालः मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने खेलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को पुलिस में सीधे भर्ती का एलान किया है। इसके साथ ही आज सदन में पेश हुए बजट को उन्होंने इकोनॉमी के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ बतलाया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मप्र गृह विभाग ने मप्र पुलिस में हर साल 60 पदों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। लिखित परीक्षा के बगैर होने वाली यह भर्ती कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर पद के लिए होगी। चयन समिति में खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके अलावा आज पेश हुए केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ‘इकोनॉमी के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ साबित होगा बजट।’ पूर्ण भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार का बजट अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बजट में समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का ध्यान रखेंगी।

यह भी पढ़ेंः-निकाय चुनावों में साठ वर्ष से अधिक वालों को भाजपा नहीं बनाएगी उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने ममता बेनर्जी सरकार से नेताओं के इस्तीफे पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आभामंडल के चलते टीएमसी के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ममता बेनर्जी की नीतियां भी पार्टी में भगदड़ मचने का बड़ा कारण है। आज पश्चिम बंगाल में माफियाराज हावी है और लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर परिवर्तन चाह रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें