Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशविपक्ष पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, बोले-तेल और पानी जैसा है...

विपक्ष पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, बोले-तेल और पानी जैसा है विपक्ष का गठबंधन

amit-shah

पटनाः गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। लोगों की भीड़ के बीच पंडाल में चारों तरफ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश जी पीएम का पद खाली नहीं है। वहां आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री मोदी वहीं जमे हुए हैं। बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी। जनता भाजपा को 40 की 40 लोकसभा सीटें जितायेगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार सरकार ने जनाक्रोश के बाद जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर दी। मैं निकटवर्ती क्षेत्रों के 31 विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगों का सभा स्थल पर स्वागत करता हूं। मोदी सरकार ने चंद्रयान मिशन की सफलता से देश की जनता को गौरवान्वित किया। सभी देशवासियों का सिर ऊंचा हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अफ्रीकी गठबंधन को जी-20 में शामिल कर देश का नाम रोशन किया गया।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा गठबंधन फिर से जंगलराज लाएगा। लालू यादव फिर सक्रिय हो गये हैं और नीतीश कुमार निष्क्रिय हो गये हैं। शाह ने हैरानी भरे लहजे में पूछा कि यूपीए का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? नाम बदलने से बिहार को वर्षों पीछे धकेलने वाले नहीं बदल जायेंगे। क्या रामचरितमानस की आलोचना करने वाले, जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द करने वाले और सनातन धर्म को कई गंभीर बीमारियाँ बताने वाले सही हैं?

ये भी पढ़ें..असम के सीएम बोले- अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई…

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव के कार्यकाल का गुंडाराज लौट आया है। जदयू का गठबंधन तेल और पानी के मेल जैसा है, ये एक नहीं हो सकते। तेल पानी को गंदा कर देता है। प्रधानमंत्री बनने के लिए आपने जो गठबंधन किया है, वह आपको भी ले डूबेगा। कांग्रेस और लालू जैसे लोगों ने वर्षों तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को रोके रखा। जनवरी से आप भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। इससे उनके पेट में दर्द हो रहा है। अमित शाह ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पीएम नरेंद्र मोदी ने बनवाया। पिछले एक साल में 16 लाख लोगों ने यहां यात्रा की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें