Home छत्तीसगढ़ Home Guard Salary Hike: होमगार्ड जवानों का बढ़ा मानदेय, अब इतनी मिलेगी...

Home Guard Salary Hike: होमगार्ड जवानों का बढ़ा मानदेय, अब इतनी मिलेगी सैलरी

homeguard-jawans-salary-hike

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के होमगार्ड जवानों के मासिक मानदेय (home guard jawans salary) में छह हजार रुपये से अधिक की वृद्धि की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने इस वर्ष ‘भरोसे का बजट 2023-24’ पेश किया था, जिसमें उन्होंने विधानसभा में होमगार्ड जवानों का मानदेय उनके पद के अनुसार बढ़ाने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

होमगार्ड के मानदेय (home guard jawans salary) में रैंक के अनुसार न्यूनतम राशि बढ़ाकर 6,300 रुपये और अधिकतम राशि बढ़ाकर 6,420 रुपये प्रति माह की गई है। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी। होमगार्ड विभाग में सेवारत सिपाहियों का मानदेय पहले 13 हजार 200 रुपये प्रति माह था, जिसमें छह हजार 300 रुपये की वृद्धि की गई थी, अब 19 रुपये मिलेगा। इसी प्रकार लांस नायक का मानदेय 13 हजार 350 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार 315 रुपये बढ़ाकर 19 हजार 665 रुपये किया गया है। छह हजार 345 रुपए की बढ़ोत्तरी पर आपको 19 हजार 995 रुपए मिलेंगे।

ये भी पढ़ें..मुख्यमंत्री देंगे बेड़मा को विकास कार्यों की सौगात, डीएम ने देखी तैयारियां

वहीं कंपनी हवलदार मेजर के मानदेय 13 हजार 800 में छह हजार 360 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। अब उन्हें 20 हजार 160 रुपये रुपये मिलेंगे। कंपनी क्वार्टर मास्टर के मानदेय 13 हजार 800 से छह हजार 375 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रुपये मिलेंगे। स्वयंसेवी प्लाटून कमांडर के मानदेय 14 हजार 250 रुपये में 6 हजार 390 रुपये की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रुपये, स्वयंसेवी कंपनी कमांडर को 14 हजार 700 रुपये के मानदेय में 6 हजार 420 रुपये की वृद्धि के साथ 21 हजार 120 रुपये प्रति माह (home guard jawans salary) मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version