उत्तर प्रदेश Featured

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन न्यायालयों में घोषित हो अवकाश: अटल

लखनऊः 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यहां तक कि सभी सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा। वहीं, बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सह-अध्यक्ष ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय से 22 जनवरी को न्यायालय में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। न्यायालय को भेजे गए निवेदन में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सह-अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नियत है। प्रदेश के अधिकांश बार एसोसिएशन एवं अधिवक्तागण इसको लेकर उत्साहित हैं और कई बार संघों ने उस दिन सुंदरकांड का पाठ आदि आयोजित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को राष्ट्रीय महत्व का दिवस मानते हुए अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि इसी को देखते हुए न्यायालय भी इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सह-अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल ने यूपी बार काउंसिल की ओर से प्रस्तावित किया है कि अधिवक्ता-हितार्थ 22 जनवरी को न्यायालयों में किसी भी वाद में प्रतिकूल आदेश पारित न किये जायें। यह भी पढ़ेंः-CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी ने ई-वाहनों को दिखाई हरी झंडी, डिजिटल टूरिस्ट ऐप भी किया लॉन्च गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान होने के चिरप्रतीक्षित अवसर पर जनभावनाओं का गहरा संबंध है। भव्य एवं दिव्य मंदिर में भगवान की उपस्थिति के इस अवसर पर लोग दिन में मंदिरों में भजन-कीर्तन करेंगे और शाम को 'श्री राम ज्योति' जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे। अपार आस्था, हर्ष और उल्लास के इस ऐतिहासिक अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों समेत पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मदिरा आदि की दुकानें बंद रहेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)