देश Featured

Kullu: बसंत पंचमी से कुल्लू में होली की शुरुआत, 40 दिन तक मनाया जाएगा पर्व

कुल्लू (Kullu): बसंत पंचमी के दिन कुल्लू का ऐतिहासिक ढालपुर मैदान उस वक्त देवीमय हो गया, जब हजारों की भीड़ राम राम जय सिया राम के जयकारों से गूंज उठी। हर तरफ रामभक्त ही नजर आ रहे थे। हजारों की भीड़ भगवान रघुनाथ जी के रथ की रस्सियों को खींच रही थी और चारों ओर हजारों लोगों की भीड़ इस अलौकिक दृश्य को देख रही थी। भगवान रघुनाथ की बसंत पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली इस रथ यात्रा से कुल्लू में होली की शुरुआत मानी जाती है। बुधवार दोपहर को भगवान रघुनाथ जी को ढोल-नगाड़ों की थाप पर पालकी में बिठाकर ढोलपुर के रथ मैदान में रघुनाथ मंदिर से लाया गया। रथ मैदान में पहुंचने के बाद परंपरा का पालन किया गया और उसके बाद रथ मैदान में राम और भरत का मिलन होते ही रथयात्रा शुरू हो गई। रथयात्रा के दौरान राम और भरत का मिलन हुआ और ये दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था। यहां हजारों की संख्या में लोग इस नजारे को देखने के लिए उत्सुक दिखे। ये भी पढ़ें..CG News: इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 3 साल में बढ़ी बाघों की संख्या, 6 की पुष्टि

भगवान रघुनाथ को प्रतिदिन लगाया जाएगा गुलाल 

बसंत पंचमी से शुरू होने वाली होली की खास बात यह है कि आज से हर दिन भगवान रघुनाथ को गुलाल लगाया जाएगा और चालीस दिन बाद पूरे देश में होली मनाई जाएगी। खास तौर पर इन चालीस दिनों में बैरागी समुदाय के लोग होली की इस परंपरा का पालन करेंगे। इन दिनों में बैरागी समुदाय के लोग ढफली और ढोलक के साथ भगवान रघुनाथ के मणिकर्ण, मकराहड़, नग्गर के थावा आदि क्षेत्रों में जाते हैं और होली गीत गाते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)