Holi Special Train: रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद और दानापुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

0
93
ट्रेन

रतलामः आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन से होते हुए अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने शनिवार को बताया कि ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 14 मार्च 2022 को अहमदाबाद से प्रात: 09.10 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.40/15.00 बजे) होते हुए अगले दिन रात्रि 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..World Cup: स्मृति मंधाना ने दिखाई दरियादिली, हरमनप्रीत के साथ साझा किया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब

इसी तरह ट्रेन संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 मार्च को दानापुर से रात्री 23.45 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन(06.15/06.25 गुरूवार) होते हुए तीसरे दिन 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा , सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09417 की बुकिंग 13 मार्च से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री वेबसाइड पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

15 मार्च से शुरु होंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

दरअसल होली पर उत्तर रेलवे मुंबई और अहमदाबाद के लिए तीन ट्रेनों का संचालन 15 मार्च से शुरू कर रहा है। ये ट्रेनें कैंट स्टेशन होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में टिकट आरक्षण कराकर ही यात्री सफर कर सकेंगे। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के बीच होली स्पेशल ट्रेन 01009 एलटीटी-मऊ 15 मार्च की दोपहर दो बजे एलटीटी स्टेशन से छूटेगी और 17 मार्च की रात कैंट स्टेशन से होकर मऊ पहुंचेगी। जबकि 01010 मऊ-एलटीटी स्पेशल 17 मार्च की शाम 4:55 बजे मऊ से खुलेगी और कैंट स्टेशन, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज होते हुए मुंबई जाएगी। वहीं 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल का संचालन 15 मार्च से शुरू हो रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)