लखनऊः रंगों के त्योहार होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक ओर जहां महिलाएं घरों में पापड़, चिप्स और चावल की कचरी बना रही हैं, वहीं बाजारों में भी पापड़, चिप्स बनाने की मशीने बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि होली 17 और 18 मार्च को है। अब होली के कुछ ही दिन बचे हैं। घरों में महिलाएं पापड़, चिप्स बनाने में जुटी हैं। सुबह होते ही महिलाएं घर की छतों पर पापड़ बनाने में जुट जाती हैं। दिनभर उसका रख-रखाव करती हैं और सूर्य ढलते ही सुखाकर रख लेती है। एक ओर जहां पकवान बनने लगे तो दूसरी ओर बाजार में खरीददारी में भी शुरू हो गई है। बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। मेहमानों के लिए विभिन्न प्रकार के आइटम खरीदे जा रहें है। बाजार में अधिक भीड़ कपड़ों की दुकान पर लग रही।
ये भी पढ़ें..ब्राजील के सांसद के अमर्यादित बयान पर बवाल, यूक्रेन की महिलाओं को बताया सस्ती और सेक्सी
दरअसल होली आते ही रंगों की फुहार, गुलाल की मस्ती का उल्लास जेहन में छा जाता है। उमंग को तरह तरह के स्वादिष्ट पकवान और खास बना देते हैं। पर्व पर युवक काफी धूम मचाते हैं। हर बीती बातों को भूलकर एक दूसरे को रंग व अबीर लगाते हैं। इस दिन हर तरफ रंग अबीर उड़ते नजर आएगा। उधर महिलाएं पापड़ व चिप्स बनाने में लगी रही। नमकीन में आलू, साबूदाना व दाल के पापड़ बनाने का कार्य हर घर में शुरू रहा। बाजार में रेडिमेड चिप्स और पापड़ की दुकानें सज गई हैं। रेडिमेड और स्थानीय कारखानों में तैयार नमकीन से दुकानें सज गई हैं।
गृहणी शालिनी त्रिवेदी ने बताया कि होली पर पापड़ और चिप्स बनाने की परम्परा चली आ रही है, इसलिए बना रहे हैं। हालांकि अब तो बजारों में भी सब रेडीमेड मिलता है, लेकिन उससे पूरा नहीं पड़ता है। उमा ने बताया कि बाजार में आलू 50 रूपए का ढाई किलों और तीन किलों के भाव से मिल रहा है। पापड़ चिप्स बनाने में बहुत मेहनत लगती है, इसलिए सोचती हूं कि बाजार से लेले। लेकिन सगुन के तौर थोड़ा तो बनाएंगे ही। निशातगंज स्थित एक बर्तन की दुकान के मालिक आशु शुक्ला ने बताया इस बार होली पर पापड़, चिप्स बनाने की नई मशीन आई हैं। पूड़ी-पापड़ बनाने की मशीन 250 रूपए की हैं। इजी प्रेस मशीन में 14 तरह की नमकीन बन जाती है। चिप्स बनाने की मशीन पीतल, स्टील और लोहे में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 250 रूपए से शुरू है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)