Holi 2025: रंगों का त्योहार होली 13 मार्च और धुलंडी 14 मार्च को मनाई जाएगी। त्योहार नजदीक आने के साथ ही राजधानी जयपुर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। मुख्य बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारी व होली से जुड़े अन्य सामान की बिक्री जोरों पर है। बच्चों ने अभी से पिचकारियों से पानी फेंकना शुरू कर दिया है।
इस बार हर्बल व सुगंधित गुलाल के साथ-साथ 3डी गुलाल पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। लोग ऑर्गेनिक रंगों को तरजीह दे रहे हैं, ताकि त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचे। बाजारों में बच्चों के लिए अनूठी पिचकारियां चलन में हैं। छोटा भीम, तीर पिचकारी और थाली पलटते ही पानी छिड़कने वाली कालिया की जोड़ी जैसे नए डिजाइन लोगों को खूब लुभा रहे हैं।
Holi 2025: बच्चों के लिए मोदी की जादुई पिचकारी
वहीं मोदी की जादुई पिचकारी रंगों की बौछार करेगी और मगरमच्छ के मुंह से भी रंग-गुलाल निकलेगा। दुकानदार सुनील कुमार साहू के अनुसार बाजार में मोटू-पतलू, पोकेमॉन, डोरेमोन, स्पाइडरमैन, बैटमैन और एग्गी जैसे कार्टून कैरेक्टर की पिचकारियां उपलब्ध हैं। दवा छिड़कने वाली स्प्रे मशीन के रूप में पिचकारी भी खास आकर्षण है। इसके अलावा बुलडोजर, पानी की टंकी, वजूबा और स्पाइडरमैन की पिचकारियां भी बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं।
ये भी पढ़ेंः- Mumbai News : होली में पेड़ काटने वालों पर गिरेगी गाज , लगेगा भारी भरकम जुर्माना
Holi 2025: सिलेंडर वाला गुलाल बना आकर्षण का केंद्र
इस बार सिलेंडर गुलाल खास आकर्षण का केंद्र बना है, जिसे दबाने पर सुगंधित गुलाल छिड़कता है। ये सिलेंडर 2, 4 और 6 किलो क्षमता में उपलब्ध हैं और सिंगल, डबल और 4 नोजल ऑप्शन में आते हैं। इनमें सिंगल और मल्टीकलर दोनों तरह की पिचकारियां उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक है। इस बार बाजार में पारंपरिक पिचकारियों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पिचकारियां भी उपलब्ध हैं, जो बैटरी से चलती हैं और इनमें हाथ से पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ती। ये 6 इंच से लेकर 3 फीट तक के साइज में उपलब्ध हैं।
इस बार पिछले साल से ज्यादा रौनक
इस बार होली थीम वाली टी-शर्ट, राजस्थानी पगड़ी और कार्टून वाले मुखौटों की भी मांग बढ़ी है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजारों में पिछले साल से ज्यादा रौनक है। दुकानदार रौनक के मुताबिक इस बार बिक्री पिछले साल से अच्छी होने की उम्मीद है, जिससे व्यापारी भी काफी उत्साहित हैं।