Featured जम्मू कश्मीर

BSF के जवानों ने सरहद पर मनाई होली, डीजे की धून पर जमकर थिरके सुरक्षाकर्मी

holi-bsf
holi-bsf नई दिल्लीः देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। सभी लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक में होली मनाई जा रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार को सरहद पर होली मनाई। बीएसएफ ने बताया कि जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई। जवानों ने रंगों के त्योहार पर स्थानीय लोगों और देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर बीएसएफ जवानों ने जमकर डांस भी किया। ये भी पढ़ें..विनाशकारी भूकंप से तुर्किये को 100 अरब डॉलर का हुआ नुकसान, 45,000 से ज्यादा लोगों की गई जान holi-bsf सरहद पर होली मनाने के दौरान बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सरहद पर तैनात जवानों व अधिकारियों को होली की बधाई दी। वहीं इस दौरान ऑक्ट्राय पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने नाचते हुए अपने साथियों को रंग लगा कर होली मनाई। सीमा पर तैनात महिला कांस्टेबल व अधिकारियों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भारत की सीमाओं की सुरक्षा करती है, इसे भारतीय क्षेत्र की सीमा सुरक्षा की पहली पंक्ति भी कहा जाता है। यह पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमा की सुरक्षा करता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)