Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHit And Run Law: सरकार ने दिया ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन, ट्रक चालकों...

Hit And Run Law: सरकार ने दिया ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन, ट्रक चालकों की हड़ताल होगी खत्म

Hit And Run Law: नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि नए आपराधिक कानूनों के तहत धारा 106(2) के प्रावधानों को लागू करने से पहले उनसे परामर्श किया जाएगा।

नये कानून की इस धारा को लेकर देशभर के ट्रक ड्राइवरों में संशय की स्थिति थी, जिसके चलते वे हड़ताल पर चले गये। इस धारा के तहत प्रावधान है कि हिट एंड रन मामले में 10 साल की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। इस संबंध में गृह सचिव अजय भल्ला ने आज मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। गृह सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया कि नये नियम लागू करने से पहले उनसे चर्चा की जायेगी। उन्हें बताया गया कि ये नियम अभी तक लागू नहीं किये गये हैं। गृह मंत्रालय ने ट्रांसपोर्ट कांग्रेस समेत सभी ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-Hit And Run Law Protest: जानें क्या है हिट एंड रन कानून? जिसके विरोध में सड़क पर उतरे ड्राइवर

क्यों हो रहा कानून का विरोध

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे ‘हिट एंड रन’ के नए कानून को लेकर देशभर में ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स द्वारा चक्काजाम किया जा रहा है। इस कानून के तहत एक्सीडेंट होने पर यदि किसी की मौत हो जाती है तो वाहन चालकों को 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए ‘हिट एंड रन’ कानून में बदलाव किया गया है। जिसको लेकर वाहन चालकों में आक्रोश है। वहीं इस कानून के विरोध में देश के कई राज्यों में ड्राइवर सड़कों पर उतर आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें