पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

248

लखनऊः हरदोई का हिस्ट्रीशीटर और रेलवे ठेकेदार सुरेंद्र कालिया को कोलकाता से लखनऊ लाया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। आरोप है कि उसने पूर्व सांसद व पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह को फंसाने की साजिश रचने के लिए खुद पर हमला करवाया था।

आरोपित सुरेन्द्र कालिया ने 13 जुलाई, 2020 को आलमबाग बस स्टेशन के पास अजंता हॉस्पिटल के सामने खुद पर जानलेवा हमला करवाया था। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, लेकिन एक भी गोली सुरेन्द्र को नहीं लगी थी। इसके बाद सुरेन्द्र ने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह पर लगाया था। पुलिस की जांच में मामला फर्जी पाया गया। सुरेन्द्र ने सुरक्षा गॉर्ड हासिल करने और धनंजय सिंह को फंसाने के लिए साजिश रची थी। घटना के बाद सुरेन्द्र कालिया फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंःकोरोनाकाल में एक बेहतर करियर ऑप्शन बनकर उभरा उत्थान मनोविज्ञान

इसके बाद तत्कालीन लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने फरार सुरेन्द्र कालिया पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि सोमवार को सुरेंद्र कालिया को कोलकाता से वारंट बी पर लखनऊ लाया गया। जहां उसे कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में गोसाईंगंज जेल भेज दिया गया है।