प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

हेरिटेज स्थल के रूप में विकसित होंगे बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किले, जानें सरकार का मास्टर प्लान

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुन्देलखण्ड के ऐतिहासिक किलों और महलों को हेरिटेज स्थल के रूप में विकसित कर उसका समग्र विकास करायेगी। ऐतिहासिक महत्व के इन किलों व महलों के सौन्दर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा वृहद स्तर पर टूरिज्म मास्टर प्लान तैयार कराया जा रहा है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि कि बुन्देलखण्ड में स्थित 31 किलों, महलों, फोर्ट एवं गढ़ी आदि की अद्यतन स्थिति के बारे में सम्बन्धित जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मंगाई गई है।

उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड के 7 जनपदों में स्थित ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व तथा प्राचीन गौरवगाथा को समेटे हुए झांसी के 8, बांदा के 4, जालौन के 2, ललितपुर के 7, हमीरपुर के 3, महोबा के 5 तथा चित्रकूट के 2 किलों को हेरिटेज स्थल के रूप में विकसित किया जाना है। जयवीर सिंह ने बताया कि पूरा बुन्देलखण्ड ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के धरोहरों से सम्पन्न है। यह वीरों की धरती है, इनके साथ ऐतिहासिक स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं। इनका जीर्णोद्धार करके दिव्य एवं भव्य रूप देकर पर्यटकों को आकर्षित करना है। उन्होंने बताया कि इनमें से तालबेहट दुर्ग की स्थिति बहुत अच्छी है। यहां पर वर्षभर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है।

ये भी पढ़ें..ममता का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- 2024 में नहीं होगी...

उन्होंने बताया कि कलिंजर के किला में पीपीपी माॅडल से लाइट एण्ड साउण्ड शो कैम्पिंग-ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और फसाड लाइटिंग के कार्य कराये जायेेंगे। इसके अलावा लैण्ड स्केपिंग, सड़क निर्माण पेयजल आदि की सुविधा सुलभ करायी जायेगी। इस तरह इन सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को हेरिटेज स्थल में परिवर्तित करते हुए पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियाँ बढ़ाई जायेंगी। इससे ये ऐतिहासिक धरोहरें संरक्षित रहेंगी साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होगें और सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…