Home हरियाणा युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM का जन्मदिन,...

युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM का जन्मदिन, जलाई डिग्रियां

chhattisgarh-congress-rail-roko-andolan

हिसार:  युवा कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा शासनकाल में बेरोजगारी बढ़ने के लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।

हिसार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के पुत्र रोहित राड़ा, प्रदेश महासचिव दिनेश पूनिया, हिसार हलका अध्यक्ष मोनू राड़ा ने अपने सैकड़ों युवा साथियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। जिला अध्यक्ष रोहित रामनिवास राड़ा ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश पूरे देश में बेरोजगारी में शीर्ष पर है। इसी सिलसिले में युवाओं ने गुस्से में आकर हिसार कांग्रेस भवन में अपनी डिग्रियां जलाईं और प्रधानमंत्री को बेरोजगारी का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें-जनता का आक्रोश देख इंडिया ने रद्द की भोपाल रैली, शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना

राडा ने कहा कि आज न केवल हिसार बल्कि पूरे हरियाणा में पढ़े-लिखे बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं, बेरोजगारी के कारण आज का युवा गलत रास्ते पर भटक गया है। आज युवा अपने भविष्य और अपने परिवार को लेकर बहुत चिंतित हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि सरकार को युवाओं की दुर्दशा दिखाई नहीं दे रही है। सरकार को युवाओं की बिल्कुल भी चिंता नहीं है, जो बेहद गंभीर मामला है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव घनश्याम वर्मा, अनिल बिश्नोई, प्रदीप गुज्जर, सोनू वर्मा, हैप्पी, हिमांशू, अनिल, सुमित मित्तल, राहुल बजाज, रोहित यादव, सुनील शर्मा, गजराज सिंगल, ऋषिराज चौहान, राकेश गुर्जर, सुरजीत सहगल, सुनील सहरावत उनके समेत कई युवा मौजूद थे।

Exit mobile version