Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणाहिसार : SIT की पांच सदस्यीय करेगी रिटार्ड इंस्पेक्टर रघुबीर सुसाइ़ड मामले...

हिसार : SIT की पांच सदस्यीय करेगी रिटार्ड इंस्पेक्टर रघुबीर सुसाइ़ड मामले की जांच

हिसार: जिले के बिचपड़ी गांव निवासी रेलवे के रिटायर्ड इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह के सुसाइड मामले की जांच एसआईटी से करवाई जाएगी। सुसाइड के तीसरे दिन ग्रामीणों की 17 सदस्यीय कमेटी, रेलवे के आईजी व हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव के बीच लगभग डेढ़ घंटे चली बातचीत में यह सहमति बनी।

रविवार दोपहर बाद ग्रामीणों की कमेटी व पुलिस अधिकारियों की बनी सहमति में पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सुसाइड नोट में नाम आने वाले सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ देर सायं तक केस दर्ज किया जाएगा। सुबह ग्रामीणों को एफआईआर की कॉपी मिल जाएगी और कॉपी मिलने के बाद रघुबीर सिंह का दाह संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। साथ ही इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-UP Board: सीसीटीवी की निगरानी में जांची जा रहीं काॅपियां, 258 केंद्रों पर 30…

ज्ञात रहे कि रघुबीर सिंह ने शुक्रवार सुबह रेल के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था। परिजनों ने रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग के चलते अभी तक उसके शव का दाह संस्कार नहीं किया। इसी के चलते शनिवार को ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे हिसार-चंडीगढ़ पर एक घंटा जाम लगा दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें