हिसार : हांसी में तीन बुक हाउस पर सीएम फ्लाइंग और एनसीआरटी का छापा

38

हिसार: सीएम फ्लांइग व एनसीआरटी की संयुक्त टीम ने शनिवार को हांसी में दो दुकानों पर छापा मारा। टीमों ने दोनों दुकानों व उनके गोदामों में रखी एनसीआरटी की सभी किताबों की जांच की। शहर में किताब घरों पर सीएम फ्लाइंग के छापे की सूचना मिलने पर पुस्तक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर मौके से गायब हो गए।

नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही बुक विक्रेताओं द्वारा एनसीआरटी की नकली किताबें व एनसीआरटी द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य पर किताबें बिक्री किए जाने की सूचना यह कार्रवाई की गई है। सीएम फ्लाइंग व एनसीआरटी की टीम हांसी में लगभग तीन घंटे तक मौजूद रही और इस दौरान उन्होंने दड़ा बाजार स्थित मुलतान किताब घर, बड़सी गेट बाहर स्थित भारत किताब घर व मितल बुक डिपो की दुकान व उनके गोदाम में रखी किताबों को जांचा परंतु दोनों ही दुकानों पर टीम को ना तो कोई नकली किताबें मिली और ना ही किसी किताब पर एनसीआरटी द्वारा निर्धारित प्रिंट मुल्य से अधिक मिला। फ्लाइंग टीम को तीनों ही दुकानों पर स्टाक रिकॉर्ड अनुसार किताबें मिली।

 यह भी पढ़ें-बिहारशरीफ दंगाः मास्टर माइंड पप्पू मियां ने फारबिसगंज थाना में किया सरेंडर, जांच में जुटी पुलिस

किताब घरों की जांच के बाद बातचीत में एनसीआरटी दिल्ली के सहायक उत्पादन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि हांसी में एनसीआरटी द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक अधिक मूल्य पर नकली किताबों की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर ही उन्होंने मुलतान किताब घर व भारत किताब घर तथा मितल बुक डिपो की दुकान व गोदाम में रखी एनसीआरटी किताबों के स्टाक के अनुसार मिलान किया और एनसीआरटी के वाटर मार्क के अनुसार किताबों को चैक किया लेकिन दोनों ही किताब घरों पर कोई अनियमितता नहीं मिली। इस अवसर एनसीआरटी दिल्ली के सहायक असिस्टेंट राजेंद्र कुमार व सीएम फ्लाइंग टीम के सब इंस्पेक्टर चंद्रभान व सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)