Featured हरियाणा

Hisar: तिरंगा यात्रा में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, हाथों में लिए झंडा से एक-दूसरे को जमकर पीटा

Tiranga Yatra हिसारः हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। मुक्के से शुरू हुआ झगड़ा तिरंगे झंडे को लेकर मारपीट में बदल गया। इस दौरान पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहे. वहीं, बीजेपी नेताओं की आपसी मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। आदमपुर पुलिस ने रविवार रात सीएम विंडो के सदस्य पवन जैन की शिकायत पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के मुनीश एलावादी और श्याम सुंदर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सीएम विंडो के सदस्य पवन जैन ने बताया कि 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा के दौरान नवीन शर्मा और मुनीष एलाबादी ने उनके सामने आकर गाली-गलौज की और फिर नवीन शर्मा ने पीछे से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद नवीन शर्मा, मुनीश ऐलावादी और श्याम सुंदर शर्मा ने उसे देख लेने और जान से मारने की धमकी दी। पवन जैन की शिकायत पर पुलिस ने नवीन शर्मा, मुनीश एलावादी और श्यामसुंदर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये भी पढ़ें..‘आजादी का जश्न है आजादी का अमृत महोत्सव’, राज्यपाल ने दी स्वतत्रंता दिवस की शुभकामनाएं

आदमपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा

शिकायतकर्ता पवन जैन के मुताबिक शाम चार आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र भी मौजूद रहे। दौरा शुरू होने के बाद वह अग्रिम पंक्ति में खड़े थे। इसी बीच नवीन शर्मा और मुनीष एलाबादी उनके सामने आकर खड़े हो गये, फिर उन्होंने मनीष शर्मा को थोड़ा साइड में कर दिया और वापस सामने खड़े हो गये। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसके बाद मुनीश एलाबादी ने पीछे से उसके सिर पर मुक्का मारा। इससे उनकी टोपी नीचे गिर गयी और विरोध करने पर उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान नवीन शर्मा और मुनीष एलाबादी ने उन्हें धमकी दी। मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बीच-बचाव कर यात्रा को आगे बढ़ाया। इस मामले की शिकायत आदमपुर पुलिस को कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)