Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाAmerica में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, दीवारों पर लिखें भारत...

America में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, दीवारों पर लिखें भारत विरोधी नारे

America: दुनियाभर के कई देशों से हिंदू मंदिरों को तोड़ने और हमले की खबरें हाल ही के सालों में आ चुकी है। अब इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका में फिर से मंदिरों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया है। ये हमला कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र में किया गया है। मंदिरों पर एक महीने में ये तीसरा हमला है। इस हमले के बाद से हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश है।

भारत विरोध नारे

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि, हेवर्ड में विजय के शेरावाली मंदिर को भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थकों की ओर से निशाना बनाया गया है। कैलिफोर्निया में शेरावाली मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखकर इसे गंदा कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले बीते 23 दिसंबर को नेवार्क में श्री स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया था। सिर्फ इतना ही नहीं मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे थे जबकि शिव दुर्गा मंदिर में इसी इलाके में चोरी की घटना भी सामने आई थी।

सुरक्षा को लेकर अलर्ट

मंदिर प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि, उनकी ओर से अल्मेडा पुलिस विभाग और नागरिक अधिकार प्रभाग को इसकी सूचना दी गई है। साथ ही उन्होंने एक इंटरनेट पोस्ट में कहा कि, हम एक बार फिर सभी मंदिर नेताओं को हिन्दू अमेरिकन मंदिर सुरक्षा गाइड डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: America ने Iran से लिया बदला, राष्ट्रपति Joe Biden के निर्देश पर किया हमला

गाइड में विशेष रूप से चर्चा की गई है कि मंदिर परिसर या दीवार पर लिखे गए नारे घृणा अपराध का एक रूप है। इसके अलावा वहां पर सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा कैमरे और अलार्म सिस्टम सेट किया गया है। पोस्ट में बताया गया कि, खालिस्तान समर्थकों के साथ-साथ हिंदू विरोधी अन्य लोगों से खतरा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें