आस्था

Bhagavad Gita Quotes: सुखी जीवन चाहते हैं तो भगवत गीता की इन बातों को जीवन में उतारें

Hindu-Religion-Bhagavad-Gita-Quotes Bhagavad Gita Quotes: सनातन धर्म में भगवद गीता सबसे पवित्र ग्रंथों में से एक है। ऐसा कहा जाता है कि, भगवद गीता जो भी पढ़ और समझ लेता है, उसकी जिंदगी से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा ज्ञान का सार है। अगर आपको भी लगता है ​कि, आपके जीवन में परेशानियां हैं तो इससे निजात पाने के लिए पवित्र मन से एक बार भगवद गीता का पाठ करें। अगर आप गीता का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए अपने इस लेख में गीता की कुछ अद्भुत बातें बताएंगे जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। — निस्वार्थ भाव के माध्यम से अगर आप कार्य करेंगे तो हमेशा फलदायी रहेंगे। — जो ​व्यक्ति परिणामों के लिए स्वार्थी ढंग से काम करते हैं वे अपने जीवन में दुखी रहते हैं। — वैराग्य के दृष्टिकोण की शरण लें और आप आध्यात्मिक जागरूकता की संपत्ति अर्जित करेंगे। जो केवल अपने कर्मों के फल की इच्छा से प्रेरित होता है और फल की चिंता करता है, वो दुखी होता है। — आत्मा विनाश से परे है, कोई भी उसका अंत नहीं कर सकता जो शाश्वत है। Mathura: बरसाना में हादसा, राधा रानी के दर्शन को आए दो श्रद्धालुओं की मौत — जो जन्मा है उसके लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है, जितना कि मृत व्यक्ति के लिए जन्म है, इसलिए जो अपरिहार्य है उसके लिए शोक ना करें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)