ब्राह्मण धर्मशाला में महंत रौनक गिरी के नेतृत्व में हिंदू महापंचायत का किया गया आयोजन

29

जींद: स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को महंत रौनक गिरी के नेतृत्व में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में महंत रौनक गिरी ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन संविधान की समवर्ती सूची का विषय है और सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए नियम, कानून और नीतियां बना सकती है। जनसंख्या विस्फोट लोकतंत्र और सामाजिक आर्थिक विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

उन्होंने कहा है कि नागरिकों को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ और आश्रय, जीवनयापन, शिक्षा का अधिकार है और जनसंख्या नियंत्रण के बगैर इन अधिकारों को सुनिश्चित नहीं किया जा सकता। अभी 125 करोड़ भारतीयों के आधार कार्ड हैं जबकि करीब 20 प्रतिशत यानी 25 करोड़ लोग बिना आधार कार्ड के हैं।

ये भी पढ़ें-8 डॉलर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा अगले सप्ताह से …

ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान सियाराम शास्त्री ने बताया कि करीब पांच करोड़ बांगलादेशी, रोहिंग्या घुसपैठिये अवैध रूप से रह रहे हैं। इससे साफ होता है कि भारत की जनसंख्या 150 करोड़ से ज्यादा है और भारत जनसंख्या में चीन को पीछे छोडऩे वाला है। हमारे पास अमेरिका की तुलना में एक तिहाई भूमि है जबकि जनसंख्या की दर अमेरिका की तुलना में आठ गुना है। अमेरिका में एक दिन में 10 हजार बच्चे जन्म लेते हैं जबकि भारत में एक दिन में 86 हजार बच्चे जन्म लेते हैं। जनसंख्या विस्फोट ज्यादातर समस्याओं की जड़ है।

दुनिया के विकसित देशों के जनसंख्या नियंत्रण कानून और नीतियों का अध्ययन करके भारत में जनसंख्या नियंत्रण के उपाय सुझाए ताकि नागरिकों को स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल, भोजन, स्वास्थ्य, जीवनयापन, शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके। जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि हिंदू धर्म की आन-बान-शान के लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। इस मौके पर पवन शर्मा, गुरनाम सैनी, अनिल अग्रवाल, सुरेंद्र खत्री, अनिल गौतम, अशोक बुवानी आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें