अमेरिकी संसद में बनेगा ‘हिंदू कॉकस’, सांसद बोले-हर व्यक्ति को अपना धर्म चुनने का अधिकार

29

MP-Shreeshamal-Thanedar

वाशिंगटनः अमेरिकी संसद में जल्द ही हिंदू कॉकस (Hindu Caucus) का गठन होगा। अमेरिकी सांसद श्रीशामल थानेदार ने ऐलान किया है कि यह हिंदू कॉकस (Hindu Caucus) अमेरिकी हिंदुओं की आवाज बनेगी। भारतीय-अमेरिकी सांसद श्रीशमल थानेदार वर्तमान में भारतीय मूल के सांसदों के एक समूह समोसा कॉकस (Samosa Caucus) के सदस्य हैं। यह समूह अमेरिकी संसद में भारत से जुड़े मुद्दों को उठाता है।

अब थानेदार ने ऐलान किया है कि वह अमेरिकी संसद में हिंदू कॉकस बनाएंगे, जिसमें समान विचारधारा वाले नेताओं को साथ लाया जाएगा। इस कॉकस का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में हिंदुओं के खिलाफ नफरत और भेदभाव न हो। थानेदार ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना धर्म चुनने और बिना किसी डर या भेदभाव के अपने भगवान से प्रार्थना करने का अधिकार है। यह व्यक्ति का मौलिक अधिकार है।

ये भी पढ़ें..Gold Price Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, आज इतने रुपये…

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी संसद में कॉकस नेताओं के उन समूहों को बुलाया जाता है, जिनका एक सामान्य विधायी उद्देश्य होता है। ये कॉकस चैंबर के नियमों द्वारा शासित होते हैं। हिंदू कॉकस (Hindu Caucus) की घोषणा पर भारतीय मूल के लोगों ने खुशी जाहिर की। थानेदार ने कहा कि इस कॉकस में शामिल होने के लिए सभी का स्वागत है और यह एक समावेशी कॉकस होगा। थानेदार ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)