Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डहिमेश रेशमिया की नई फिल्म का ऐलान, टीजर देख यूजर्स बोले-लिख लो...

हिमेश रेशमिया की नई फिल्म का ऐलान, टीजर देख यूजर्स बोले-लिख लो फ्लाॅप…

मुंबईः बॉलीवुड में म्यूजिशियन और सिंगर के तौर पर दर्शकों का दिल जीत चुके हिमेश रेशमिया एक बार फिर से बतौर अभिनेता बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ की रिलीज के लगभग दो साल बाद हिमेश रेशमिया की नई फिल्म का ऐलान गुरुवार को गया है। इस फिल्म का टाइटल ‘बैडस रविकुमार’ होगा।

गुरुवार को इस फिल्म के ऐलान के साथ ही इसका टीजर भी सामने आ गया है। फिल्म का यह टीजर एक्शन से भरपूर है। टीजर में शोले फिल्म के डॉयलाग गब्बर आ जाएगा की तरह ही हिमेश की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है कि 50 कोस दूर जब कोई अपनी हरामीगिरी दिखाता है तो उसके अंटर पंटर बोलते हैं सुधर जा नहीं तो रविकुमार आ जाएगा। हिमेश रेशमिया की यह फिल्म हिमेश रेशमिया बनाम 10 खलनायक होगी।

ये भी पढ़ें..Sidharth Malhotra और Kiara Advani जल्द करेंगे शादी, इस जगह लेंगे…

यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है, आज के एक्शन लवर्स के लिए है… लीडिंग लेडी, डायरेक्टर और 10 विलेन को अभी सस्पेंस में रखा गया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। फिल्म का पहला गाना बटरफ्लाई तितलियाँ और ट्रेलर जल्द ही आउट होगा। फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है। यह फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें