Home देश शिमला में अचानक बदला मौसम, बारिश व धुंध में लाइट जलाकर दौड़े...

शिमला में अचानक बदला मौसम, बारिश व धुंध में लाइट जलाकर दौड़े वाहन

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो दिन की राहत के बाद मौसम (Shimla weather) ने एक बार फिर करवट ले ली है। शिमला शहर में सोमवार सुबह 10 बजे तक धूप खिली रही, लेकिन उसके बाद अचानक मौसम बदल गया। शहर धुंध में डूब गया और भारी बारिश होने लगी। धुंध के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालक लाइट जलाकर सफर करते दिखे। बारिश से शिमला का मौसम थोड़ा ठंडा हो गया।

पिछले दो दिनों से शिमला और आसपास के क्षेत्रों में धूप (Shimla weather) निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले 3 घंटों के दौरान ऊना, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर में हल्की से मध्यम बारिश और कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में पिछले 2 घंटों से हल्की बारिश (Shimla weather) हुई है।

राज्य में भूस्खलन से 246 सड़कें बंद

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह तक राज्यभर में राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 246 सड़कें बंद रहीं। इनमें सबसे अधिक 126 सड़कें मंडी जिले में बंद हैं। सोलन में 39, शिमला में 27, कांगड़ा में 14, बिलासपुर में चार, हमीरपुर और सिरमौर में तीन-तीन सड़कें बंद हैं। इसके अलावा राज्य में 198 बिजली ट्रांसफार्मर और 170 पेयजल योजनाएं भी पूरी तरह से ठप हैं। मंडी में 103, शिमला में 41, किन्नौर में 33, कुल्लू में 12, सोलन में पांच और कांगड़ा में चार ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप है। मंडी जिले में 142, शिमला में 17, सोलन में आठ और हमीरपुर में तीन पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

ये भी पढ़ें..Shimla: भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित, कई नए चेहरों को मिली जगह

मानसून सीजन में 379 लोगों की मौत 

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मानसून (Shimla weather) ने भारी तबाही मचाई है। पिछले 64 दिनों के दौरान मानसून सीजन के दौरान बारिश (Shimla weather) संबंधी घटनाओं में 379 लोगों की जान चली गई है और 38 लोग लापता हैं। 352 लोग घायल हुए हैं। भूस्खलन और बाढ़ से 144 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं में 236 लोगों की मौत हो गई। मानसून सीजन में 2457 घर, 307 दुकानें और 5439 पशु शेड पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि 10569 घरों को आंशिक क्षति हुई है। पिछले दो माह में राज्य में 169 स्थानों पर भूस्खलन और 66 स्थानों पर बाढ़ आयी है। मानसून सीजन के दौरान राज्य के सरकारी विभागों को 8,604 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version