देश Featured

Himachal Weather Alert: हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश, IMD ने दी ये चेतावनी

himachal-pradesh-heavy-rainfall-alert शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून (Himachal Weather) ने जमकर कहर बरपाया। अभी भी बारिश का प्रकोप थमा नहीं है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में बारिश से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले तीन दिन यानि सात अगस्त तक के पूर्वानुमान में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट (Himachal Weather) जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि पर्यटक और स्थानीय लोग नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर न जाएं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून को प्रदेश में दस्तक देने के बाद मानसून (Himachal Weather) ने जमकर कहर बरपाया है। इस सीजन में अब तक राज्य में 79 जगहों पर भूस्खलन हुआ, जबकि 53 जगहों पर बाढ़ आई। भूस्खलन और बाढ़ के कारण 774 घर, 254 दुकानें और 2337 पशु शेड पूरी तरह से नष्ट हो गए। इसके अलावा 7317 घरों को आंशिक क्षति पहुंची है। ये भी पढ़ें..हिमाचल में तेजी से फैल रहा Eye Flu, NIT के 500 छात्र संक्रमण की चपेट में

199 लोगों की मौत, 31 लापता

रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसून (Himachal Weather) के दौरान बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 199 लोगों की जान चली गई और 229 लोग घायल हो गए, जबकि 31 लोग लापता हैं। भूस्खलन और बाढ़ से 57 लोगों की मौत हो गई। बाढ़, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना आदि से 142 लोगों की मौत हो चुकी है। जिलावार मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो शिमला में सबसे ज्यादा 44 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कुल्लू में 42, चंबा में 19, मंडी में 15, कांगड़ा और सोलन में 14-14, सिरमौर और ऊना में 11-11, हमीरपुर में 10, बिलासपुर और किन्नौर में नौ-नौ और लाहौल-स्पीति में एक व्यक्ति की मौत हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)