देश Featured

Himachal Weather: कुल्लू व लाहौल स्पीति में बारिश व बर्फबारी जारी, बढ़ी ठंड

कुल्लू (Himachal Weather): कुल्लू और लाहौल स्पीति में बुधवार से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है। कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कुल्लू जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर जहां खूबसूरती बढ़ा रही है, वहीं घाटी में लंबे समय बाद बारिश और बर्फबारी से किसान-बागवान खुश हैं। गुरुवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। मुख्यालय से सटी पहाड़ियां भी बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पर्यटन नगरी मनाली और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। ये भी पढ़ें..Himachal: शिक्षा में सुधार के लिए 300 करोड़ खर्च कर रही सरकार, बोले सीएम सुक्खू

बर्फबारी से सड़कें बंद

जनजातीय जिला लाहौल में बर्फबारी जारी है। अटल टनल रोहतांग साउथ पोर्टल पर सुबह तक 2 फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी थी जबकि अभी भी बर्फबारी जारी है। वहीं, तिंदी और सिसु में करीब एक फीट और उदयपुर, कोखसर, काजा और केलांग में 6 इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई है। ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी जारी है। जिला प्रशासन के मुताबिक, बर्फबारी के कारण काजा और सुमदो को छोड़कर सभी सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)