देश Featured

Himachal Weather: सर्दी के मौसम में शिमला में बढ़ रही गर्मी, 7 डिग्री तक उछला पारा

Himachal Weather: सर्दी के मौसम में पहाड़ों की रानी शिमला में रात का तापमान गिरने की बजाय बढ़ रहा है। आलम यह है कि शिमला की रातें मैदानी इलाकों से ज्यादा गर्म दर्ज की जा रही हैं। शुक्रवार रात शिमला में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक है। पिछले चार दिनों में शिमला का न्यूनतम तापमान करीब सात डिग्री तक बढ़ गया है। शिमला में पिछली 9 जनवरी की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी, जब शिमला का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद शिमला का न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है। शिमला में जहां सर्दी का असर कम हो गया है, वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर में लोगों को दोपहर तक घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया।

कुकुमसेरी रहा सबसे ठंडा

मौसम विभाग के अनुसार, लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा। यहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसके अलावा भुंतर में 5.1 डिग्री, कल्पा में 3.8, ऊना में 4, मनाली में 6.1, कांगड़ा में 6.6, चम्बा में 5.9, सुंदरनगर में 3.6 डिग्री, डल्हौजी में 6.4, मंडी में 3.8, धर्मशाला में 9.2, जुब्बड़हट्टी में 8.8, कुफरी में 9.2, नारकंडा में 7.3, भरमौर में 9.3, रिकांगपिओ में 7.1 और सियोबाग में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। ये भी पढ़ें: Hamirpur: सर्दियों में बागवान लगाएं फलदार पौधे, सरकारी दरों पर खरीदने को इन नंबरों पर करें संपर्क

मौसम साफ रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्यभर में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 16 और 17 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी महीने में बारिश और बर्फबारी सामान्य से 100 फीसदी कम हुई है और यह स्थिति 17 साल बाद आई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)