प्री-प्राइमरी के छात्रों को ट्रैक सूट देगी हिमाचल सरकार, 50 हजार से अधिक को मिलेगा लाभ

0
28


शिमला:
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में 2022-23 के लिए अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी पढ़ने वाले छात्रों को ट्रैक सूट के दो सेट मुफ्त देने का फैसला किया है। इससे 50,000 से अधिक नर्सरी छात्रों को लाभ होगा।

सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न का स्टाइपेंड 17,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह करने का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने मण्डी जिले के ठाकुरथाना की ग्राम पंचायत अंतर्गत सोमाकोठी में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ ही विभिन्न वर्गो के तीन पदों के सृजन व भरने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें..IGRS की समीक्षा में शिकायतों का निस्तारण असंतोषजनक मिलने पर डीएम…

बैठक में कांगड़ा जिले के चामुंडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पदों के सृजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने स्टाफ नर्स और वार्ड सिस्टर के नामकरण को क्रमश: नसिर्ंग अधिकारी और वरिष्ठ नसिर्ंग अधिकारी में बदलने की अनुमति दी। शिमला जिले के नारकंडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की भी स्वीकृति दी। मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिले के बागा चानोगी में राजकीय महाविद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…