देश Featured

Himachal: धौलाधार की पहाड़ियों पर खिली सुनहरी धूप, बर्फबारी के बाद सुहाना हुआ मौसम

धर्मशाला (Himachal Pradesh): पिछले दो दिनों से खराब मौसम के बाद गुरुवार सुबह मौसम साफ हो गया है। गुरुवार सुबह से ही धूप खिली हुई है। वहीं, मौसम खुलने के बाद धौलाधार की पहाड़ियों पर हुई ताजा बर्फबारी ने उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मौसम भी काफी सुहावना हो गया है। ऐसे में सुस्त पड़े पर्यटन सीजन को आने वाले दिनों में नई तेजी मिलने की संभावना है। उधर, फरवरी माह में बर्फबारी और बारिश के बाद किसानों-बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। यह बर्फबारी और बारिश मौसमी सब्जियों और फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। ये भी पढ़ें..Himachal: बजट पर चर्चा के दौरान गरमाया सदन, सीएम बोले- हिमाचल के हितों से समझौता नहीं

5 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी

लाहौल स्पीति में बर्फबारी जारी है। रक्षा भू-सूचना अनुसंधान प्रतिष्ठान डीजीआरई ने राज्य के पांच जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है। इन पांच जिलों में चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला शामिल हैं। गौरतलब है कि बर्फबारी के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मनाली-केलांग रोड और अटल टनल भी पर्यटकों के लिए बंद हैं। वहीं, प्रशासन ने भी लाहौल घाटी में लोगों को सतर्क रहने और मौसम साफ होने पर ही घरों से निकलने की सलाह दी है।

405 मार्गों पर यातायात बंद

राज्य आपात प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, बर्फबारी की वजह से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 405 मार्गों पर यातायात बंद है, वहीं 577 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। बीते 24 घंटों में केेलांग व कुकुमसेरी में 18 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)