Home देश Himachal Pradesh Weather: आज से बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

Himachal Pradesh Weather: आज से बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

himachal-pradesh-weather-update

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उमस भरी गर्मी (Himachal Pradesh weather) से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने चार दिनों तक यानी 16 जून तक राज्य में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन हिस्सों में 13 और 14 जून को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है।

वहीं, ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हिमपात (Himachal Pradesh weather) होने का अनुमान है। प्रदेश में यह मौसम पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आएगा। 20 जून के बाद मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है। पिछले चार-पांच दिनों से तेज धूप के कारण प्रदेश में लू का प्रकोप बढ़ गया है। खासकर मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऊना समेत अन्य मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। गर्मी का असर पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, डलहौजी और चैल में भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Cyclone Biparjoy: अलर्ट पर रेलवे, इन ट्रेनों का संचालन हुआ रद्द

शिमला में दर्ज हुआ 17.5 डिग्री पारा –

शिमला का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है। इसी तरह मनाली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान 20.9, भुंतर 18.2, कल्पा 10.6, धर्मशाला 21.2, ऊना 24, नाहन 23.7, केलांग 8.2, सोलन 18, पालमपुर 19.5, कांगड़ा 21.6, मंडी 22.1, बिलासपुर 22.5, हमीरपुर का 22.9, चंबा का रहा। 19.6 डलहौजी का 12.1 और कुफरी का 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version