हिमाचल में इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, बारिश से फिलहाल राहत नहीं

59

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से अवरुद्ध सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। पिछले महीने व्यापक बारिश के कारण पहाड़ दरकने, चट्टानें गिरने और विभिन्न स्थानों पर जमीन धंसने से 700 से अधिक सड़कें बंद हो गईं। लोक निर्माण विभाग ने अधिकांश सड़कें बहाल कर दी हैं, लेकिन 79 सड़कें अभी भी बंद हैं। 13 सितंबर से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से लोगों को बारिश (Himachal Pradesh weather update) का सामना करना पड़ेगा।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह तक राज्यभर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 79 सड़कें बंद हैं। बारिश से सर्वाधिक प्रभावित मंडी जिले में 36 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कुल्लू में 20, शिमला में 12, सोलन और कांगड़ा में तीन-तीन, हमीरपुर में दो, चंबा, किन्नौर और सिरमौर में एक-एक सड़कें बंद हैं. बंजार को कुल्लू जिले के आनी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-305 भी अवरुद्ध है। हालांकि, इस हाईवे को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। किन्नौर जिले के निगुलसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध है।

ये भी पढ़ें..राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए हिमाचल के ये दो शहर, सीएम ने दी बधाई

गरज के साथ होगी बारिश

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 55 बिजली ट्रांसफार्मर और नौ पेयजल परियोजनाएं भी ठप हैं। इनमें से मंडी जिले में 47 ट्रांसफार्मर और आठ पेयजल परियोजनाएं बंद पड़ी हैं। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 सितंबर से मानसून के (Himachal Pradesh weather update) दोबारा सक्रिय होने की संभावना जताई है। केंद्र की ओर से 13 सितंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट (Himachal Pradesh weather update) जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा में 44, धर्मशाला में 17, मंडी में 3 और नाहन और कल्पा में 2-2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा हुआ है।

मानसून सीजन में अब तक हादसों में 417 की मौत

हिमाचल प्रदेश में मानसून के मौसम (Himachal Pradesh weather update) में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। मानसून सीजन में अब तक बारिश जनित हादसों में 417 लोगों की जान जा चुकी है और 39 लोग लापता हैं। 408 लोग घायल हुए हैं। मानसून सीजन के दौरान 2560 घर, 318 दुकानें और 5689 पशुशालाएं पूरी तरह ढह गईं। 10896 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। पिछले ढाई महीने में राज्य में 164 जगहों पर भूस्खलन हुआ और 72 जगहों पर बाढ़ आयी। राज्य के सरकारी विभागों को मानसून सीजन में 8677 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)