देश

आज से इस राज्य में बदल जाएगा मौसम, तेज आंधी व बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम (weather) के तेवरों में बदलाव आएगा और पूरे प्रदेश में अंधड़ व बज्रपात के साथ बारिश-ओलावृष्टि का दौर चलेगा। मौसम विभाग ने आगामी 24 मई तक प्रदेश में मौसम (weather) खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 21 से 24 मई तक हिमाचल के कई जिलों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने के आसार हैं। मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 21 व 22 मई को बिजली कड़कने, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलो में ये अलर्ट जारी रहेगा। इन जिलों में 23 मई को आरेंज अलर्ट रहेगा। इस दिन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अधंड़ चलने की आशंका है। 24 मई को 10 जिलों में फिर से येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-पति ने पत्नी की हत्या का दर्ज कराया था मुकदमा, वही...

मौसम विभाग के इस ताजा पूर्वानुमान से किसानों व बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। दरअसल अंधड़ व ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में सेब व मैदानों में आम व अन्य फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले चार दिन प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने की संभावना है। इस दौरान घरों से बाहर निकलने पर लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। खेरी में 9, कल्पा में 4, रिकांगपिओ व सलोनी में 3-3 और डल्हौजी मे 2 मिमी बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई। उना राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा बिलासपुर में 41 डिग्री, कांगड़ा में 40 डिग्री, शिमला में 29.4 डिग्री, सुंदरनगर में 38.2 डिग्री, भुंतर में 37.5 डिग्री, कल्पा में 22 डिग्री, धर्मशाला में 37.2 डिग्री, नाहन में 37.8 डिग्री, केलांग में 18 डिग्री, पालमपुर में 33.र्9 िडग्री, सोलन में 36.5 डिग्री, मनाली में 24.6 डिग्री, मंडी में 33.6 डिग्री, हमीरपुर में 39.9 डिग्री, चंबा में 37.4 डिग्री, डल्हौजी में 27.4 डिग्री और कुफरी में 18 डिग्री सेल्सियस रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)