हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार इनोवा ने 9 राहगीरों को कुचला, 5 की मौत

0
56

shimla-road- accident

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में मंगलवार सुबह 9:20 तेज रफ्तार कहर देखने को मिला। यहां धर्मपुर के शिमला-कालका नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पीएनबी बैंक के पास से गुजर रहे नौ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में पांच लोगों ने मौके की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। चारों घायल मजदूरों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें..MP: रोजगार और निर्माण अखबार के संपादक पीपी सिंह का निधन, CM शिवराज ने जताया दुख

इस हादसे की जानकारी देते हुए धर्मपुर के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि मृतकों में राजा वर्मा, निप्पू निशाद,गुड्डू यादव, मोती लाल यादव और शनि शामिल हैं। यह लोग बिहार और यूपी के रहने वाले हैं। जबकि घायलों को सिविल अस्पताल धर्मपुर से पीजीआई रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित चालक की पहचान सोलन जिला के कसौली निवासी राजेश कुमार (23) के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार इनोवा कार शिमला की तरफ जा रही थी। इस दौरान तीखे मोड़ पर गाड़ी चालक ने नियंत्रण खोया और हाईवे किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार नौ लोग प्रवासी मजदूर हैं और यूपी के कुशीनगर और बिहार के छपरा के रहने वाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)