शिमला (Himachal Pradesh): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भाजपा द्वारा तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत देश की लोकतंत्र की जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों, देशभक्ति और राष्ट्रवाद की जीत है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की करारी हार है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी भ्रष्टाचार और कुशासन हुआ उस पर जनता ने मोहर लगाई है और कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोप जड़ा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है और इन दोनों प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया। देश में तो महादेव के नाम पर भी भ्रष्टाचार हुआ।
ये भी पढ़ें..Una: उपायुक्त ने बांटे सहायक उपकरण, बोले- दिव्यांगजनों के लिए सरकार उठा रही सार्थक कदम
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के सुशासन की भारी जीत हुई है। इस भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल के सपूत जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा के समस्त शीर्ष नेतृत्व और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान की जनता बधाई की पात्र है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)