HAS Results 2023: रोहडू के प्रवीण ने लहराया परचम, विभिन्न पदों पर 17 अभ्यर्थी चयनित

25

Himachal-pradesh-lok-seva-ayog

शिमलाः राज्य लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शिमला जिला के रोहडू निवासी प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) टॉपर रहे हैं। इसके अलावा अंशु चंदेल, कार्तिकेय शर्मा, अभिषेक ठाकुर को HAS का कैडर मिला है।

आयोग द्वारा घोषित परिणाम में पांच एचएएस, आठ तहसीलदार, दो खंड विकास अधिकारी, एक जिला पंचायत अधिकारी और एक कोषाधिकारी का चयन हुआ है। आयोग ने बीते वर्ष 30 पदों के लिए यह परीक्षा ली थी, जिसके बाद लिखित व पर्सनेलिटी टैस्ट में 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

HAS के टॉपर प्रवीण कुमार रोहड़ू की रंटाड़ी पंचायत के जाड़ा गांव के रहने वाले हैं। वे वायु सेना से वर्ष 2020 में रिटायर हुए थे। उसके बाद पहली कोशिश में वह HAS परीक्षा पास नहीं कर पाए, लेकिन इस बार दूसरी कोशिश में इस तरह सफल हुए कि अब इस परीक्षा के टॉपर निकले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा रोडड़ू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है।

ये भी पढ़ें..TN SSLC Result 2023: कल घोषित होंगे 10वीं व 11वीं के नतीजे, इस लिंक पर चेक करें रिजल्ट

सोलन जिले के कार्तिकेय शर्मा HAS के लिए चयनित हुए हैं। कार्तिकेय शर्मा के पिता गोपाल शर्मा CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के OSD हैं। कार्तिकेय शर्मा की माता सुधा शर्मा ने बताया कि बेटे के परीक्षा में सफल होने पर वे गौरवांवित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कार्तिकेय ने कड़ी मेहनत कर सफलता पाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)