spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal Pradesh पुलिस का नया कीर्तिमान, आईटीएमएस में देशभर में अव्वल

Himachal Pradesh पुलिस का नया कीर्तिमान, आईटीएमएस में देशभर में अव्वल

himachal-police-tops-on-ITMS

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पुलिस आज देश में पहले नंबर पर है। हम इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट (ITMS) में अग्रणी हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कुल्लू में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल में 42 आईटीएमएस हैं, जिन्हें बढ़ाकर 150 किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि तत्कालीन एसपी गौरव सिंह ने कुल्लू में पहला ITMS स्थापित किया था और आज हम पूरे देश में नंबर वन हैं। गढ़ा मोड़ा से मनाली फोर लेन सड़क का निरीक्षण करने के बाद संजय कुंडू ने कहा कि गढ़ा मोड़ा-मनाली एनएच पर 3 थाने बनाए जाएंगे। जिनका काम सिर्फ NH पर ट्रैफिक कंट्रोल, सड़क हादसों और पर्यटकों को जानकारी देना होगा, बाकी क्राइम की निगरानी अन्य थानों के जिम्मे होगी।

बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या –

मनाली चंडीगढ़-मनाली फोर लेन सड़क लगभग तैयार हो चुकी है और अब गढ़ा मोड़ा से मनाली तक का सफर महज तीन घंटे का है। सुंदरनगर, मंडी बाइपास और मंडी की एक टनल बनने के बाद यह सफर और भी कम हो जाएगा। ऐसे में यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और संभवत: ट्रैफिक भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें..सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान, अब बिजली कर्मचारियों को भी मिलेगा OPS का लाभ

हादसों में आएगी कमी –

डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि हमारी ट्रैफिक व्यवस्था चमकदार हो और फोरलेन पर दुर्घटनाएं कम हों, इसलिए बिलासपुर से मनाली तक तीन यातायात-पर्यटक थाने बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ट्रैफिक-टूरिस्ट पुलिस ट्रैफिक को सुचारू बनाएगी। साथ ही पर्यटकों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि फोरलेन में जगह-जगह क्रैश बैरियर लगाये गये हैं, जिससे दुर्घटनाएं कम होंगी। उन्होंने कहा कि पहले कुल्लू और मंडी के बीच हादसे ज्यादा होते थे क्योंकि वाहन सीधे खाई में गिर जाते थे, लेकिन अब सुरंग और क्रैश बैरियर बनने से ये दुर्घटनाएं कम होंगी। उन्होंने कहा कि गढ़ा मोड़ा से मनाली तक सड़क का निरीक्षण किया है और जहां कमियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए NHAI को लिखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें