Himachal: जयराम ठाकुर ने की कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की अपील

0
4

शिमला (Himachal Pradesh): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पुलिस प्रशासन से नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि नए साल पर हिमाचल में हमेशा पर्यटक आते हैं और शांतिपूर्ण माहौल में नए साल का जश्न मनाने के लिए कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए। कानून व्यवस्था पुलिस का काम है और इससे खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। शनिवार को मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि बिना कानून-व्यवस्था के नए साल के जश्न का आनंद नहीं लिया जा सकता। कानून व्यवस्था उतनी ही अधिक चुस्त एवं दुरुस्त होगी। प्रदेश में पर्यटक उसी निश्चिंत भाव से हिमाचल आएंगे।

वरदान से कम नहीं योजनाएं

ठाकुर ने कहा कि जल्द ही कीरतपुर से सुंदरनगर के बीच फोरलेन निर्माण का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पहले मंडी से चंडीगढ़ पहुंचने में छह घंटे लगते थे, अब यह दूरी महज ढाई घंटे में आराम से तय हो रही है। इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश भर में हजारों करोड़ की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो हिमाचल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें-New Year 2024: नए साल की पार्टियों पर रहेगी पुलिस की नजर, होटलों व पार्कों में कड़ी सुरक्षा

देश में चल रही मोदी की गारंटी

विपक्ष के नेता ने भगवान राम की नगरी अयोध्या में ‘महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन पर देशवासियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं,  इसीलिए आज हर देशवासी की ज़ुबान पर एक ही बात हैं कि देश में सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी की गारंटी चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)