Himachal weather: हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू, ठंड ने दी दस्तक

0
12

himachal-weather

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Pradesh weather) ने फिर करवट लिया है। मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है, वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बारिश व बर्फबारी की वजह से मौसम ठंडा हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है।

शिमला जिला के नारकंडा के पास हाटू पीक, मंडी जिला की शिकारी देवी और सिरमौर जिला के चूड़धार में सीजन की पहली बर्फबारी (Himachal Pradesh weather) हो रही है। 13 हजार फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में भी ताजा हिमपात हुआ है। दारचा और सरचू में बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग बाधित हो गया है। राजधानी शिमला सहित राज्य के मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर आंधी चलने से बिजली गुल हो गई। बेमौसमी बारिश से नौकरीपेशा लोगों व स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा है। मौसम में आए इस बदलाव (Himachal Pradesh weather) से तापमान में गिरावट आई है और समूचे प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।

ये भी पढ़ें..Kerala Weather: केरल में भारी बारिश, कई सड़कें डूबीं, नौ जिलों में अलर्ट जारी

पांच शहरों का पारा सामान्य से नीचे

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पांच शहरों कल्पा, नाहन, केलांग, पालमपुर और डलहौजी का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। केलांग में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में 2.1 डिग्री सेल्सियस, रिकांगपिओ में 6.8 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में 8.8 डिग्री सेल्सियस, सियोबाग में 8.5 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 11 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 13 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 3 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 15.2 डिग्री सेल्सियस, ऊना में 15.6 डिग्री सेल्सियस, नाहन में 16.1 डिग्री सेल्सियस, पालमपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 11.7 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 6.1 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 15.4 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 13 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, चंबा में 13.9 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी में 7.9 डिग्री सेल्सियस, जुब्बड़हट्टी में 11.5 डिग्री सेल्सियस, नारकंडा में 7.6 डिग्री सेल्सियस, धौलाकूआं में 16.9 डिग्री सेल्सियस, बरठीं में 15.4 डिग्री सेल्सियस, समधो में 4.2 डिग्री सेल्सियस, मशोबरा में 10.8 डिग्री सेल्सियस, पांवटा साहिब में 22 डिग्री सेल्सियस, सराहन में 8.5 डिग्री सेल्सियस और देहरा गोपीपुर में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक बारिश व बर्फबारी का दौर (Himachal Pradesh weather) जारी रहेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश में बारिश व हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही 18 अक्टूबर तक इसी तरह के मौसम रहने की संभावना जताई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)